भेल हरिद्वार के “श्रमिक नेता बीपी ओझा जी की पुण्यतिथि” को ‘मजदूर एकता दिवस’ के रूप में मनाया, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। भेल वर्कर्स यूनियन (एचएमएस) द्वारा श्रमिक नेता श्री बीपी ओझा जी की पुण्यतिथि पर देश व भेल के कर्मचारी और उनके आश्रितों जिन्होंने अपनी जान इस कोरोना महामारी में गंवाई उन सभी पुण्य आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस उपलक्ष्य में भेल स्थित यूनियन कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे वक्ताओं ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्रमिक नेता श्री ओझा जी का आदर्श व्यक्तित्व था तथा वो श्रमिक हितों के ईमानदार पुरोधा थे। उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मजदूर एवं कम्पनी दोनों के हितों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। मजदूर एवं आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर रहे।
श्रद्धांजलि सभा मे वक्ताओं ने कहा कि
“बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई,
इक शख़्स का जाना सारे भेल श्रमिको को वीरान कर गया।”
श्री बीपी ओझा जी के व्यक्तित्व के कारण ही भेल की अन्य यूनियन नेताओं में प्रमुखता से विकास सिंह ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके नीति व आदर्शों को प्रेरणास्पद बताते हुए उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर काम करने का आह्वान करा।
बीएमएस से सुभाष पुरोहित ने कहा कि उनके अधूरे कार्यो जिनमे ”वन बीएचईएल-वन यूनियन”, हर कर्मचारी का एक करोड़ का बीमा व सेंट्रलाइज ट्रांसफर पॉलिसी” आदि पूरा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता प्रेम चंद सिमरा ने की तथा श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में, वरिष्ठ सीनियर सर्वश्री, देवेंद्र शर्मा, एचएमएस महामंत्री पंकज शर्मा, ऑल इंडिया भेल एचएमएस फेडरेशन का. महामंत्री मनीष सिंह, पूर्व अध्यक्ष एम.पी सिंह, वीरेंद्र, नरेश सिंह, यशोदा नंदन ओझा, अशोक शर्मा, आशुतोष शर्मा, राजीव सैनी, हर प्रतापसिंह, गौरव ओझा, संजय शर्मा, हंस लाल बिंद, सुबोध गुप्ता, जयदेव नेगी, पवन कुमार, सचिन राठी, फिरोज खान, योगेंद्र, चंद्र शेखर सिंह, गौरव, विपिन यादव, वीरेंद्र बालेंद्र, राजीव, चंद्रवीर, नरेश नेगी, ब्रजराज, विवेक नेगी, संजय, अमित सहित सैकड़ों भेल कर्मचारी मौजूद रहे।
एम.पी. सिंह ने श्री ओझा जी को याद करते हुए कहा कि श्री बीपी ओझा जी वास्तव में न सिर्फ एक मंझे हुए नेता थे बल्कि वह मेरे बहुत अच्छे मित्र भी थे उनकी सब के प्रति विनम्र भावना व मदद करने की आदत के कारण ही वह इतने अच्छे नेता के रूप में भेल हरिद्वार ही नहीं बल्कि देशभर में एक निडर श्रमिक नेता के रूप में प्रसिद्ध हुए। इसके अलावा अध्यक्ष प्रेम सिमरा, पंकज शर्मा, मनीष सिंह, मुकेश धीमान, सचिन शर्मा, अरुण नायक, नरेश, आशुतोष शर्मा, हिमांशु शर्मा, पियूष मित्तल आदि ने भी स्व.ओझा जी के आदर्शों को याद किया।