हरिद्वार जनपद की महिला स्वयं सहायता समूह से मुख्यमंत्री का सीधा संवाद…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एन0आर0एल0एम0) के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने कलक्ट्रेट वी0सी0 रूम से वर्चुअल माध्यम से आयोजित ’’संवाद कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत संवाद स्थापित किया।
संवाद कार्यक्रम उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के 95 ब्लाॅकों में वर्चुअल माध्यम से आयोजित गया था, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एन0आर0एल0एम0) के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सभी जनपदों के सदस्यों ने मा0 मुख्यमंत्री से सीधे संवाद स्थापित किया। हरिद्वार के सभी छह विकास खण्डों में वर्चुअल के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरिद्वार से सार्थक स्वयं सहायता समूह की पूनम शर्मा ने मा0 मुख्यमंत्री को बताया कि हमारा समूह कई तरह के प्रसाद बनाता है। मां मंशा देवी के लिये अलग तरह का, मां चण्डीदेवी के लिये अलग तरह का तथा मां गंगा-हरकीपौड़ी के लिये हरिद्वारम् नाम से प्रसाद आकर्षक पैकेटों में उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे समूह से छह ग्राम संगठनों के 60 महिलायें जुड़ी हैं। इलाइची दाना, बिन्दी आदि बनाने के लिये मशीनें लगी हुई हैं, जिससे अब प्रसाद बनाने में काफी सुविधा हो रही है।


संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने पूनम शर्मा से पूछा कि अपने समूह को और बढ़ाने में आपकी क्या योजना है। इस पर पूनम शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि काफी सारी महिलायें हमारे समूह से जुड़ना चाह रही है, जिन्हें हम शीघ्र ही अपने समूह में शामिल करके विकास की राह दिखायेंगे।
संवाद कार्यक्रम में विमला जोशी, राधाकृष्णन स्वामी स्वयं सहायता समूह, रेनू चौहान, महिला शक्ति स्वयं सहायता समूह, रूख्शार, हुसैन स्वयं सहायता समूह, लकी स्वयं सहायता समूह, नीरज, पूनम तोमर, संस्कार, नमन ग्राम संगठन से, राखी, पूजा, निकिता अलग-अलग स्वयं सहायता समूहों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं ने अपने-अपने आकर्षक उत्पादों का स्टाॅल भी लगाया था। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे एवं मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और ग्राम विकास मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद महाराज ने वर्चुअली माध्यम से उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधि महिलाओं के साथ सीधा संवाद किया। हरिद्वार जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े 10 महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने संवाद कार्यक्रम में उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी और अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। हरिद्वार के रोशनाबाद मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और सीडीओ सौरभ गहरवार समेत कई स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओ की समस्याओ के समाधान का भरोसा दिलाया और वर्चुअली मुख्यमंत्री से बात करके महिलाये भी उत्साही नजर आयी। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार, नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!