बंद पड़े रोपवे सेवा (उड़न खटोला) को संचालित कराने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल रजि. ने दिया धरना, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल रजि० द्वारा विगत 04 माह से बंद पड़े रोपवे सेवा (उड़न खटोला) को संचालित कराने हेतु धरना दिया गया। धरने में अपर रोड मोती बाजार सहित आसपास के सैकड़ों व्यापारी, प्रसाद विक्रेता एवं मां मनसा देवी के आस्थावान श्रद्धालु शामिल हुए। धरना 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जारी रहा।
इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि विगत 04 माह से बंद पड़े रोपवे (उड़न खटोला) के कारण हजारों व्यापारियों, प्रसाद विक्रेताओं के परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं, कोई सुनने वाला नहीं है स्थानीय प्रशासन नगर निगम सहित उत्तराखंड शासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है, मां के लाखों भक्त निराश एवं हताश होकर वापस चले जाते हैं यह कैसी हिंदू विरोधी मानसिकता की सरकार है, उन्होंने कहा कि आज यह सांकेतिक धरना शासन-प्रशासन नगर निगम का ध्यान आकृष्ट करवाने हेतु लगा रखा है अब इसके बाद क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जाएगा।
इस संबोधन पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि मां मनसा देवी रोपवे सेवा बंद होने से जहां हजारों परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं तो वहीं लाखों मां के भक्त आस्थावान श्रद्धालु जिनमें विकलांग-दिव्यांग, बूढ़े-बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं माँ मनसा देवी के दर्शन से वंचित होकर वापस जा चुके हैं। इस पाप की भागी भाजपा सरकार जरूर बनेगी। उन्होंने कहा कि रोपवे सेवा बंद होने से सरकार को लाखों रूपये के राजस्व की हानि भी हो रही है, उन्होंने कहा कि यह एक सुनियोजित षड्यंत्र हो रहा है हरिद्वार के व्यापारी और व्यापार को चौपट करने का। पहले ही हरिद्वार का व्यापारी और व्यापार कोरोना, कुंभ और कांवड़ बंदी के कारण अंतिम सांसे गिन रहा है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मनसा देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज विश्नोई ने कहा कि आगामी सांकेतिक धरने-प्रदर्शन में सभी आसपास के व्यापारी सहयोग करेंगे और जब तक रोपवे सेवा प्रारंभ नहीं होती तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
विरोध करने वालो में राजेश गुप्ता, हरि त्रिवाल, बृज मोहन कौशल, विनोद पहलवान, रवि कुमार लड्डू, गोपाल बल्ली, बृजेश गुप्ता, हरिओम, तरूण गुप्ता, दर्शन लाल, बलिराम भारत कुमार, मनीष कुमार, हर्ष प्रतीक, विकास कुमार, विनय त्रिवाल, विशाल जाटव, सुन्दर लाल, जितेन्द्र, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।