कल सृष्टि की सत्ता का होगा हस्तांतरण, भगवान विष्णु भगवान शिव को सौपेंगे सृष्टि का संचालन- प्रतीक मिश्रपुरी
हरिद्वार। कल से सृष्टि का संचालन भगवान शिव करेंगे, भगवान विष्णु सृष्टि की सत्ता का संचालन भगवान शिव को सौंपेंगे, कनखल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि कल 20 जुलाई से सारे मुहूर्त उदासीन हो जायेगे।क्योंकि उस दिन से भगवान विष्णु शयन के लिए जायेगे और प्रकृति की सत्ता भगवान महादेव के पास आ जायेगी,
इन शुभ कार्यो पर रहेगी रोक
कल से अगले चार माह तक शादी, यज्ञोपवित, मूर्ति प्रतिष्ठा, मुण्डन, अन्नप्रस्न,इत्यादि मुहूर्त निषेध रहेंगे, 15 नवंबर से पहले इन शुभ कार्यों के लिए कोई मुहूर्त नहीं है।
इन दिनों में हल्का भोजन करना, योग करना,ध्यान करना,बहुत उचित होता हे।प्राय यात्रा भी इन दिनों में निषिद्ध होती हे ।इन दिनों में शिव पूजा,सबसे प्रभावी होती है।