मूसलाधार बारिश के चलते कई फीट गहरे झरने मे तब्दील हुई ऑल वेदर रोड,राष्ट्रीय राजमार्ग बंद,देखें वीडियो
हरिद्वार/तुषार गुप्ता
बुधवार रात चंबा ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क फकोट के पास मूसलाधार बारिश के कारण रास्ता बंद हो गया है । तेज बारिश के चलते सड़क कई फीट गहरे झरने में तब्दील हो गईं , जिसके चलते लोगो की आवाजाही पर असर पड़ा है । साथ ही सरकार के द्वारा जो राष्ट्रीय मार्ग और ऑल वेदर रोड की तारीफे हो रही है उसकी पोल खुलती नजर आ रही है और लोगो के अंदर सड़को की गुणवत्ता और कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है।
उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक अगले 24 घंटों में ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। पहाड़ों में हो रही लागतार बारिश ने सरकार और आम जनता की मुश्कीले बड़ा दी है ।प्रदेश में बारिश के बाद जगह-जगह मलबा आने से 659 मार्ग बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में दो, देहरादून में दो, चमोली में 7, पौड़ी में 18, टिहरी में 10, बागेश्वर में 3, नैनीताल में 3, चंपावत में 3 एवं पिथौरागढ़ में 17 मार्ग बंद हैं।