खतरनाक। नदी के जल सैलाब में फंसी रोडवेज की बस, 70 सवारियों की आफत में जान, देखें वीडियो…
हरिद्वार। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर हैं। आज शनिवार को सुबह कोटावाली नदी के रपटे में उत्तर प्रदेश रोडवेज कि बस पानी के सैलाब में फंस गई, बस में करीब 70 यात्री सवार बताए जा रहे हैं फिलहाल क्रेन की मदद से बस को पानी में बहने से रोका गया है और रेस्क्यू किया जा रहा है। फिलहाल सभी सवारियों की जान पर आफत बनी हुई है।