हरिद्वार के इस क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की और गंगा किनारे हाथी पुल के बराबर में बनी करीब आठ दुकानों को ध्वस्त किया। इस दौरान प्रशासनिक टीम को अतिक्रमण करने वाले लोगों के हल्के विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पहले से ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। तहसीलदार रेखा आर्य की मौजूदगी में जेसीबी से सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। रेखा आर्य ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई से पहले प्रशासनिक टीम ने सभी अतिक्रमणकारियों को समय दिया था। लेकिन तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसलिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। वहीं कुछ लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को नियमों के विरुद्ध बताया और कहा कि उन्हें एक नोटिस तक भी नहीं दिया गया।