हल्द्वानी में कौशल विकास निदेशालय पर सुराज सेवा दल का हल्ला बोल, प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने की ये मांग, देखें वीडियो…
देहरादून। सुराज सेवा दल के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कौशल विकास निदेशालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। विशाल शर्मा ने बताया कि पूर्व के दो जिलाधिकारी व एक सचिव द्वारा हजारों करोड़ों रुपए कौशल विकास के नाम पर बाहर के ठेकेदारों द्वारा बुलाकर हड़प कर लिए गए और प्रशिक्षण देकर जो सिलाई, कढ़ाई, बुनाई के नाम पर रोजगार देने की थी वह नहीं दिया, बल्कि कूट रचित दस्तावेज बनाकर माता बहन भाई युवाओं को भ्रमित कर दिया गया।
जिसके लिए सुराज सेवा दल कई बार पत्रकार वार्ता व ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कर चुका है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही बल्कि सीबीआई की जांच के आदेश को भी कूड़ेदान में डालकर दबा दिया गया। जिलाध्यक्ष डी.के. भट्ट ने बताया कि जल्द ही भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डालकर दोबारा से युवाओं, बहनों को रोजगार नहीं दिया गया तो सुराज सेवा दल उग्र आंदोलन को मजबूर होगा।
धरना देने वालों में विशाल शर्मा, डी.के. भट्ट, प्रशांत सनवाल, मुकेश सुयाल, योगेश, कमल आर्या, सुनिता भट्ट, कीर्ति दुमका, बलवीर बाफिला, अमित चौहान, राजीव सुयाल आदि रहे।