रुद्रपुर में नर्स के साथ रेप और हत्या मामले की सुराज सेवा दल ने की सीबीआई जांच की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी देहरादून उत्तराखंड
विषय रुद्रपुर में हुई बहन बेटी की बलात्कार व हत्या की सीबीआई जांच के संदर्भ में
महोदय सादर निवेदन इस प्रकार है कि 31 जुलाई को रुद्रपुर में नर्स से बलात्कार व हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया एक हफ्ता बीत जाने के बाद शव झाड़ियों में बरामद हुआ पुलिस द्वारा एक गरीब मजदूर को जो की बरेली का रहने वाला है हरदोई से गिरफ्तार कर लूट बलात्कार हत्या जैसी संगीन धाराओं में जेल भेज दिया इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच क्यों जरूरी है? मैं आपको इससे अवगत कराती हूं क्योंकि एक तो यह माननीय मुखमंत्री के जनपद उधम सिंह नगर का है और नेता प्रतिपक्ष भी उधम सिंह नगर में ही निवास करते हैं आप बताइए कि घर में एक चूहा मर जाए तो 24 घंटे में पूरा घर बदबू मारने लगता है और इंसानों का जीना मुश्किल हो जाता है बरसात के दिनों में एक लाश सड़क किनारे मिली जो सड़ चुकी थी क्या वहां बदबू नहीं फैली होगी ?और अगर बदबू नहीं फैली तो जाहिर सी बात है उसकी बॉडी पर बदबू ना आने वाला केमिकल डाला गया होगा यह केमिकल कहां से आया ? कोई भी व्यक्ति बलात्कार करेगा शव झाड़ी में फेंकेगा तो क्या मोबाइल या कोई सामान लूट कर ले जाएगा? उसके पास कोई इतना कैश भी नहीं था उसने इतना जेवर भी नहीं पहन रखा था ।क्या अकेला एक मजदूर एक महिला के साथ बलात्कार कर सकता है? एक अकेला व्यक्ति गलत दृष्टि से छू भी नहीं सकता वह मां काली का रूप धारण कर लेती है और पुलिस अपनी पीठ थापा रही है और ऐसा प्रतीत हो रहा है की असली मुलजिम गिरफ्त से बाहर है और उसके हौसले बुलंद हो जाएंगे और न जाने कितनी बहिन बेटीयों के साथ दरिंदगी करेगा। सुराज सेवा दल इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करता है । तत्काल प्रभाव से अगर सीबीआई जांच नहीं की गई तो पुलिस द्वारा जितने भी झूठे मुकदमे लिखे गए या झूठे मुकदमों में निर्दोषों को जेल भेजा गया उनकी सूची बनाकर राज भवन कुच करेगा और जरूरत पड़ने पर केंद्रीय मंत्री के आवास के बाहर उपवास भी करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।