कावड़ यात्रा में समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने चलाया चॉकलेटी भंडारा, कावड़ियों को मिली एनर्जी डोज, देखें वीडियो
हरिद्वार में कावड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है, कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त कावड़ियों की सेवा करने वाले लोग भी सड़कों पर उतर आए हैं।
यात्रा के आपको पुरी, सब्जी, हलवे का भंडारा चलते हुए तो जगह जगह पर दिखाई दे जाएंगे, लेकिन पहली बार हरिद्वार कावड़ यात्रा के दौरान चॉकलेटी भंडारा दिखाई दिया है, जिसकी शुरुआत की है कनखल के समाजसेवी एवं भाजपा नेता भूपेंद्र कुमार ने।
भूपेंद्र कुमार ने दिल्ली हाईवे पर कावड़ियो को चॉकलेट का प्रसाद बांटा। इस मौके पर भूपेंद्र कुमार ने कहा कि वह कावड़ यात्रा की शुरुआत चॉकलेट की मिठास के साथ कर रहे हैं ,इसके बाद 25 तारीख से उनका पूरी सब्जी का भंडारा चलेगा शुरू के दो दिन वह चॉकलेट देकर कावड़ मेले में आए कावडीयों का स्वागत कर रहे हैं उन्होंने बताया कि चॉकलेट से एनर्जी मिलती है चॉकलेट खाने के बाद एक दिन कावड़ियो को अपनी यात्रा में भरपूर एनर्जी मिलती रहेगी, उनके चॉकलेटी भंडारे में उनके साथ उनकी पत्नी सीमा देवी सहित कई साथी भी मौजूद रहे।