हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया का निधन ,पत्रकारिता जगत में शोक की लहर…
हरिद्वार। हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया का देर रात निधन हो गया है। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। तनुज वालिया बेबाकी के साथ-साथ लेखनी के लिए जाने जाते थे। तनुज वालिया अमर उजाला, ईटीवी जैसे बड़े संस्थानों में काम कर चुके थे और इस समय ईटीवी भारत में कार्य कर रहे थे। देर रात हृदय रति रुकने से उनका निधन हो गया है, उन्हें मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तनुज वालिया का निधन पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्णनिय क्षति है।