ब्राह्मण फेडरेशन के 40वे स्थापना पर 40 वृक्षों का रोपण”:- रमेश गौड़ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष AIBF*
*”
हरिद्वार। ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय विराट विप्र सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान परशुराम पार्क, भीमगोड़ा में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर हरिद्वार के लोकप्रिय विधायक मदन कौशिक जी ने ब्राह्मण फेडरेशन के कार्यों की प्रशंसा की और वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने प्रकृति संरक्षण में वृक्षों की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए सभी विप्र बंधुओं को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य के लिए साधुवाद और शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप ज्योथी ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभी विप्र बंधुओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।
फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पदम प्रकाश जी ने तीन दिवसीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश गौड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष तरुण नय्यर,निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी, अनिल मिश्रा,विमल त्यागी,विदित शर्मा, आदित्य गौड़,गगनदीप गोस्वामी,धीरज पाराशर, शंकर दत्त पाठक, शुभम चौधरी,कपिल शर्मा, मोहित जोशी, ऋषभ पाठक,आकाश भाटी, राम प्रसाद गौड़ एवं फेडरेशन के अन्य पदाधिकारीगण, विप्र बंधु, तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।