सफलता,लेन देन मामले में तमंचा दिखाकर अपहरण करने वाले चार शातिर अभियुक्तो को तमंचे के साथ थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी के इंचार्ज मोहन सिंह ने बताया कि 18 मई को 112 कंट्रोल रूम* के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की कुछ अज्ञात लड़को द्वारा एक लड़के को तमाचा दिखाकर अपहरण कर ले गए हैं l सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर शीघ्र घटना का अनावरण करने के आदेश दिए गए l
उक्त आदेश पर नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना स्तर से टीमें गठित कर सघन चेकिंग अभियान कराया गया पुलिस की चेकिंग देख अभियुक्तगणों द्वारा अपरहित व्यक्ति को दून यूनिवर्सिटी रोड पर छोड़कर फरार हो गए l
वादी की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 151/24 धारा 323/342/364/504/506/34 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । तथा उक्त मुकदमे की विवेचना उ0नि0 अरुण असवाल की सुपुर्द की गई
पुलिस टीम के साथ घटना में सम्मिलित एक अभियुक्त (प्रशांत पंडित) को घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड पर गिरफ्तार किया गया। तथा अन्य तीन लड़को को अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम व पता
(1) प्रशांत पंडित पुत्र राकेश पंडित राकेश पंडित निवासी गोरखपुर डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 29 वर्ष ।
(2) शशांक साहू पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र साहू निवास शाहनगर गोरखपुर डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 31 वर्ष ।
(3) मयंक असवाल पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी सृष्टि विहार फेस 2 दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 18 वर्ष ।
(4) विधि विवादित किशोर ।
बरामदगी विवरण
(1) एक तमंचा 315 बोर
(2) एक काले रंग की स्कॉर्पियो न0UK 07FG 7860
पुलिस टीम
(1) उ0नि0 अरुण असवाल चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(2) उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
(3) हे0का0 270 राजमोहन खत्री थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
(4) का0 969 नितिन सैनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ।
(5) का0 1085 महावीर पांडे थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ।