देश के लिए गोल्ड मैडल लाने पर शालिनी सिंह को जाट महासभा पंचपुरी हरिद्वार ने किया सम्मानित
हरिद्वार। जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार द्वारा शालिनी सिंह धर्मपत्नी शोरब सिंह निवासी जुरिश कंट्री ज्वालापुर ने KETTLE BELL SPORTS WORLD CHAMPIONSHIP Cholpon-ATA Kyrgyztan में भारत के लिए तीन स्वर्ण पदक एवं एक सिल्वर पदक हासिल कर परिवार ,समाज एवं देश का नाम रोशन किया है। इस खेल में नई प्रतिभाओं को भी बेटी शालिनी सिंह से प्रेरणा मिलेगी।
शालिनी सिंह को जाट महासभा पंचपुरी,हरिद्वार की ओर से समाज के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी जी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ उनके निवास जुर्स कंट्री पर जाकर फूलो का दस्ता भेट कर उसे सम्मानित किया तथा समाज की ओर से उन्हें बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जहा शालिनी सिंह जाट समाज की बेटी हैं उससे पहले वह भारत की बेटी है उन्होंने इस अवसर पर अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप इसी तरह देश और जाट समाज का नाम रोशन करती रहे हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
उन्होंने शालिनी सिंह के साथ उनके परिवार के बीच उपस्थित होकर उनके समस्त परिवार को भी बधाई दी।
इस अवसर पर योगेन्द्र पाल सिंह राणा (कोषाध्यक्ष), हरपाल सिंह (उपाध्यक्ष) रकम सिंह, नरेन्द्र सिंह देशवाल, धीर सिंह, जीत सिंह ढिल्लो, बिरपाल सिंह, विनीत कुमार, शोरब सिंह आदि उपस्थित रहे।