कोरोना संक्रमण कम होते ही वीकेंड पर हरकी पौड़ी पहुंची यात्रियों की भीड़, कोविड-19 की गाइडलाइन का हो रहा उलंघन, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखण्ड में कोविड कर्फ़्यू अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि हरिद्वार में वीकेंड पर अच्छी खासी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। ऐसे में हरकी पैड़ी पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। रविवार को हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ी। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता नजर आया और कई लोग बिना मास्क के भी दिखाई दिए।
पुलिस की ओर से हरकी पैड़ी और दूसरे गंगा घाटों पर सैकड़ों लोगों के मास्क ना लगाने पर चालान भी काटे गए जिससे बचने को लोग भागते भी नज़र आये।