गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर देशवासियों को मिलकर करना होगा काम- दत्तात्रेय होसबोले
हरिद्वार। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने हर की पौड़ी पहुंचकर गंगा आरती की और गंगा पूजन किया ,
श्री होसबोले ने कहा कि गंगा की निर्मलता और शुद्धता को बनाने के लिए सभी देशवासियों को आगे आना होगा, जल होगा तो कल होगा, उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक लगातार गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने का कार्य कर रहे हैं,
श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, अध्यक्ष प्रदीप झा, स्वागत मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि ने गंगा जली और प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया।