नामचीन स्कूल के बच्चों ने सड़कों पर उड़ा दिए धुएं, खुलेआम की फायरिंग, फेयरवेल पार्टी के नाम पर शहर में किया हुड़दंड, वीडियो वायरल…
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में भेल स्टेडियम के पास छात्रों द्वारा फायरिंग करने और हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है, सरेआम कानून का मखौल उड़ाने और शहर का माहौल खराब करने वाले इस वीडियो के बाद रानीपुर पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने 70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और वीडियो के आधार पर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल 03 दिन पहले सिडकुल के एक 03 स्टार होटल में एक नामचीन स्कूल के बच्चों ने फेयरवेल का आयोजन किया था, फेयरवेल पार्टी से पहले स्कूल के बच्चे गाड़ियों के साथ पहले भेल स्टेडियम के पास इकट्ठा हुए जहां हुड़दंग मचाते हुए छात्र द्वारा हवाई फायरिंग की गई, कार से स्टंट किए गए और बाद में छात्रों द्वारा ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दो दिन बाद वीडियो सोशल मीडिया पर छाने के बाद पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेकर 70 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वीडियो हरिद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ है पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में संस्कार देने का दावा करने वाले स्कूल के बच्चों को क्या संस्कार दिए हैं, चारों ओर चर्चा हो रही है। इन बच्चों ने फेयरवेल पार्टी की आड़ में सबके सामने प्रदर्शित कर दिए हैं। ये सब हमारे और आपके बच्चे हैं, ऐसे में सभी पेरेंट्स को जरूर एक बार सोचना पड़ेगा कि क्या आपके संस्कार भी इतने हल्के हैं, ये बच्चे स्कूल छोड़ने के बाद इस मानसिकता के साथ अब कॉलेज या अन्य शहरों में जाने की तैयारी कर रहे हैं।