हरिद्वार ….
लक्सर के वार्ड नंबर 6 में घुसा जंगली हाथी घुसने से हड़कंप।
देर रात जंगल से निकलकर आबादी में घुसा हाथी।
काफी देर तक कॉलोनी में चहलकदमी करता रहा हाथी।
कॉलोनी में चहलकदमी के बाद फिर से खेतों में लौटा।
सूचना देने पर भी मौके पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम।
हाथी आने से स्थानीय लोगों में दहशत।