गुरुकुल कांगड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश काउंसलिंग सम्पन्न
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी के इंजीनियरिंग कॉलेज में हाल ही में प्रवेश काउंसलिंग सम्पन्न हुई। यह काउंसलिंग JOSA (Joint Seat Allocation Authority) से आए छात्रों के लिए आयोजित की गई थी और 17 अगस्त से 21 अगस्त तक चली। काउंसलिंग के इस सत्र में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी पसंदीदा शाखाओं के चयन के लिए आवेदन किए।
इस अवसर पर प्रोफेसर एम एम तिवारी, जो कि प्रवेश संयोजक थे, ने काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया का कुशलतापूर्वक संचालन किया। कुलपति प्रोफेसर हेमलता और कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार ने भी इस मौके पर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और आशा जताई कि वे अपने करियर में सफलता प्राप्त करेंगे।
कुल मिलाकर, इस काउंसलिंग सत्र ने विद्यार्थियों को उनकी पसंदीदा तकनीकी शाखाओं में प्रवेश पाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया और कॉलेज के लिए भी यह एक सफल आयोजन रहा।