भाजपा की क्रांतिकारी नेता संजय गुप्ता के जन्मदिन पर कनखल में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
हरिद्वार। समाज सेवा करने से मिलने वाली आत्म संतुष्टि ही सबसे बड़ा धन है। मनुष्य वही है जो ओरों के काम आए। इसी को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 20 अगस्त को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता के जन्मदिवस पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर के संयोजन सन्नी राणा व हिमांशु राजपूत ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता के जन्मदिवस पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कनखल स्थित कपिल वाटिका में किया जाएगा। संतों के सानिध्य में होने वाले इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा नेता संजय गुप्ता के चाहने वाले रक्तदान करेंगे। बताया कि इसके अतिरिक्त लक्सर व रूड़की क्षेत्र में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रक्तदान शिविर के अलावा गरीबों को भोजन, वस्त्र आदि भी भेंट किए जाएंगे। बताया कि भाजपा नेता संजय गुप्ता की सोच सदैव समाज के विकास और आमजन की भलाई वाली रही है। यही कारण है कि वह सदैव सर्वसुलभ हैं। इसी को देखते हुए उनके जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने आमजन मानस से अपील करते हुए शिविर में आकर रक्तदान करने और किसी का अपने दिए हुए रक्त से जीवन बचाने की अपील की।