धर्म संसद के संरक्षक को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में पिछले दिनों हुई धर्मसंसद के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरी को पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद संतो के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसएसपी ने पूरे मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। संतो ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पिछले दिनों जुबेर नाम के व्यक्ति की ओर से धर्म संसद के संरक्षक स्वामी यतींद्र आनंद गिरी को जान से मारने की धमकी का पत्र भेजा गया है पत्र में धर्म संसद में जुड़े अन्य संतों की भी सूची बनाकर उनकी हत्या करने की धमकी दी गई है। संतो ने एसएसपी से संतो को सुरक्षा दिए जाने की मांग भी की है।