गुरु रविदास फिल्म की चल रही है शूटिंग, मुंबई से पहुंचे ये कलाकार
Haridwar
हरिद्वार में बन रही एक महान संत पर फिल्म गुरु रविदास की शूटिंग इन दिनों हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर चल रही है जिसमें मुंबई से आए कलाकार व उत्तराखंड के कलाकार काम कर रहे हैं निर्मल एंटरटेनमेंट वह सत्य ऑनलाइन पर एक्शन के तहत बनने वाली फिल्म गुरु रविदास का निर्माण कार्य हरिद्वार जनपद में पिछले 15 दिनों से अधिक समय से चल रहा है उत्तराखंड के कलाकारों को इस फिल्म में काम करने का सुनहरा अवसर मिला साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर इस फिल्म की शूटिंग की गई जिसमें निर्मल एंटरटेनमेंट निर्माता श्रीमती निर्मला देवी व पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि यह फिल्म पुरातन संस्कृति व सनातन धर्म की परंपराओं का निर्वहन करते हुए इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है यह फिल्म 600 साल पूर्व की सत्य घटनाओं पर आधारित संत रविदास पर बनाई जा रही है जिस प्रकार संत रविदास ने सनातन धर्म को अपनाते हुए धर्म के प्रति लोगों को जागरूक किया जिनकी कटौती में मां गंगा रहती थी ऐसे संत रविदास थे जिन्होंने समाज को एकता के सूत्र में बांधा फिल्म का निर्माण पूरा हो चुका है बहुत जल्द पोस्ट प्रोडक्शन के बाद यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी वर्ष 2021 में महाकुंभ के समय रविदास जयंती पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा इस फिल्म में कलाकारों की मुख्य भूमिका में संदीप मोहन उत्तराखंड के जाने-माने कलाकार राजेश मालगुडी जिन्होंने मेजर निराला में मेजर का किरदार निभाया था
फिल्म में संगीत प्रसिद्ध गायक कुमार सानू विपिन सचदेवा पोलिम गोष साथ ही उत्तराखंड के कलाकार पुरुषोत्तम जेठूरी पुरुषोत्तम शर्मा मंजू सिंह शुभांगी देवली देवली निकिता निकिता बहुगुणा गुंजन तिवारी नवल सेमवाल आनंद राणा आनंद राणा अनीश बिंजोला मुकेश शर्मा व्यास जी रजनीश कटारिया रामेश्वर दयाल शर्मा योगेश योगी अक्षय कुमार आदि कलाकारों ने फिल्म में काम किया उत्तराखंड में बनने वाली फिल्म गुरु रविदास में उत्तराखंड के कलाकार को भरपूर रूप से इस में काम करने का अवसर मिला फिल्म का निर्देशन राज ने किया