शीतला अष्टमी पर भक्तों ने माता शीतला की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को शीतला अष्टमी के अवसर पर भक्तों ने राजा दक्ष की नगरी कनखल स्थित श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण स्थित मां शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को शीतला अष्टमी मनाई जाती है। इस दिन घरों में चूल्हा नहीं जलाया जाता है और शीतला माता को बासे खाने का भोग लगाकर उसे ही प्रसाद के रूप में खाया जाता है। इसे बसौड़ा पूजा भी कहते हें।
भगवान महादेव की नगरी कनखल में राजा दक्ष की कुलदेवी के रूप में विराजमान मां भगवती शीतला माता का भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजन किया। मंदिर के पुजारी राकेश गिरी ने बताया कि प्रातः काल से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने शुरू हो गई। सभी भक्तों ने माता को बासी भोजन का प्रसाद भेंट कर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद लिया। राकेश गिरी ने बताया कि मां भगवती शीतला के रूप में त्वचा संबंधित एवं आसाध्य रोगों को दूर करने का कार्य करती हैं। पूरे साल भक्तों का तांता लगा रहता है। नवरात्रों में मंदिर में खास उत्सव मनाया जाता है। सायं काल में मंदिर में भव्य आरती भी की जाती है।