भाजपा की रीति नीति,विचारधारा और सिद्धांतों का अनुसरण करें कार्यकर्ता:विकास तिवारी
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। भाजपा पिरान कलियर मंडल का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग विभिन्न वक्ताओं के संबोधन के साथ संपन्न हुआ प्रशिक्षण वर्ग में वक्ताओं ने पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सप्तम सत्र के बतौर मुख्य वक्ता भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और कार्यकर्ता ही किसी दल की पूंजी होती है इस सोच के साथ पार्टी काम करती है लेकिन कार्यकर्ताओं को भी पार्टी की रीति नीति,विचारधारा और सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिए और व्यक्ति से जुड़ने के बजाय पार्टी के विचार से जुड़ना चाहिए ताकि लंबे समय तक हम कार्यकर्ता भाव के साथ काम कर सकें इसी भाव में अंत्योदय की मूल भावना भी निहित है जिसके आधार पर आज पार्टी पूरी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है
धनौरी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने सरकार की उपलब्धि और योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओ को दी और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया।
आज के वर्ग में जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, जयभगवान सैनी, अनुज त्यागी आदि ने सरकार की उपलब्धियों, व्यक्तित्व विकास, सोशल मीडिया,आत्म निर्भर भारत का संकल्प, हमारा विचार परिवार आदि विषयों पर प्रकाश डाला। मंडल अध्यक्ष राजबाला सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और प्रशिक्षण में बताई गई बातों पर अमल करने और उस अनुसार कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर तेज सिंह सैनी, पप्पू कश्यप, विजेंद्र पाल, बृजपाल धीमान, नीलम,कविता कश्यप,मोहित अग्रवाल, विरेंदर आर्य,अजय प्रधान, अल्वी, वसीम, संजय सैनी,अनिल पाल, अंकित शर्मा,अरुण सैनी,इसरार अल्वी,महताब अली,शहजाद अली, अभिनाश सैनी, भूरा सैनी,मनीष, अंकित आदि लोग मौजूद रहे