शिवालिक नगर में हुआ उत्तराखंड नारी शक्ति फ़ाउंडेशन का गठन, महिलाओं के हक की आवाज उठाएगा फाउंडेशन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सोमवार को हरिद्वार के शिवालिक नगर में उत्तराखंड नारी शक्ति फ़ाउंडेशन का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक समाज सेवी संजीव चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष निर्मला चिल्वाल, ज़िला अध्यक्ष स्नेहलता चौहान, प्रदेश महामंत्री संतोष बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष गीता कठैत व प्रदेश कोषाध्यक्ष ममता भण्डारी को बनाया गया।
इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए संरक्षक संजीव चौधरी ने कहा कि प्रदेश भर की नारी के हक़ की लड़ाई और ग़रीबो की भलाई के लिए इस फ़ाउंडेशन का गठन किया गया है और पूरे प्रदेश में महिलाओं को एक ऐसा मंच दिया जाएगा जिसमें हर पीड़ित व शोषित महिलाओ की आवाज़ उठाई जाएगी और समाज के हर पीड़ित वर्ग के लिए फ़ाउंडेशन ज़मीनी स्तर पर काम करेगी चौधरी ने कहा कि आज समाज को एकजुट करने की बहुत आवश्यकता है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष निर्मला चिल्वाल व प्रदेश महामंत्री संतोष बिष्ट ने कहा कि नारी शक्ति फ़ाउंडेशन महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों के विरोध में प्रदेश भर में आन्दोलन चलाएगा और हर महिला को उसका हक़ मिले इसके लिए महिलाओं को एक बड़ा मंच देगा, जहां से हर महिला की आवाज़ सरकार तक पहुंचाई जाएगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष गीता कठैत व ज़िला अधक्ष स्नेहलता चौहान ने कहा कि आज महिलाओं को अपना हक़ लेने के लिए एक बड़े आन्दोलन की ज़रूरत है और फ़ाउंडेशन महिलाओं व हर पीड़ित व शोषित वर्ग को ये संगठन देगा और यही उनके हक़ो की लड़ाई लड़ेगा।
प्रदेश कोषाध्यक्ष ममता भण्डारी व समाज सेवी संजीव कुमार ने कहा कि फ़ाउंडेशन पूरे प्रदेश में अभियान चला कर महिलाओं को जोड़ने का काम करेगा और सभी हक़ो की लड़ाई लड़ेगा।