सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित इन 08 मंत्रियों ने ली शपथ, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल गुरमीत सिंह, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री धामी के साथ 08 मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें सबसे पहले सतपाल महाराज और उसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा ने मंत्री पद की शपथ ली है। धामी के मंत्रिमंडल में 02 नए मंत्री बनाए गए हैं जिसमें चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा नए नाम जुड़े हैं।
हरिद्वार जनपद से किसी भी बीजेपी विधायक को मंत्री मंडल में जगह नहीं मिली है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को मंत्री बनाए जाने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन हरिद्वार से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है।