हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने से समर्थकों में खुशी की लहर, यहां से चुनाव लड़ने की मांग, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा 2022 के चुनाव में राज्य में कांग्रेस की सरकार स्थापित करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हाल ही में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की अगुवाई में सम्मलित हुए पूर्व वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को कांग्रेस में सम्मलित किए जाने को लेकर उत्साहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और समर्थकों ने कांग्रेस हाईकमान का आभार प्रकट करते हुए जन समर्थन के साथ कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को संयुक्त रूप से पत्र भेजकर पूर्व वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को हरिद्वार ग्रामीण गढ़वाल चौबट्टाखाल, डोईवाला इत्यादि जहां से भी कांग्रेस पार्टी चाहे विधानसभा चुनाव लड़ाने की मांग की।
इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि डॉ. हरक सिंह रावत एक जन समर्थन के नेता है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी को उनकी ऊर्जा शक्ति का उपयोग पार्टी की मुख्यधारा में लाकर होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में गढ़वाल की किसी भी सीट से चुनाव लड़ाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. हरक सिंह रावत का कांग्रेस में सम्मलित होने पर सभी सामाजिक संगठन कांग्रेस हाईकमान का आभार प्रकट करते हैं सही समय पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा उत्तराखंड के सर्वज्ञ विकास व कांग्रेस की विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचा कर 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस की सरकार को स्थापित करना हमारा मुख्य लक्ष्य है। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा कि जिस भी विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी को लगता है कि वह कमज़ोर है, ऐसी किसी विधानसभा सीट से यदि कांग्रेस पार्टी डॉ. हरक सिंह रावत को टिकट देकर चुनाव लड़ाती है तो निश्चित रूप से आसपास की विधानसभा भी कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी, ऐसा विश्वास है।
कांग्रेस हाईकमान से डॉ. हरक सिंह रावत को विधानसभा चुनाव लड़ाने की मांग करते उनके समर्थक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में पूर्व मंडी अध्यक्ष ऋषिकेश राकेश अग्रवाल, पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया, मंगलूर के पूर्व मंडी अध्यक्ष पंडित हितेश शर्मा, लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रवक्ता राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, राधेश्याम रतूड़ी, कुंवर सिंह मंडवाल, अशोक शर्मा, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र रावत, बलबीर सिंह नेगी, राजन मेहता, ओम प्रकाश भाटी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।