स्वामी यतीश्वरानंद का रोड शो, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। हरिद्वार ग्रामीण सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आज अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रोड शो निकाला जा रहा है। रोड शो सुबह 9:00 बजे शाहपुर से शुरू होकर धारीवाला, बादशाहपुर, शेरपुर, गोविंदगढ़, पथरी बस्ती, अंबू वाला, सराय, जमालपुर कॉलोनी, मिस्सरपुर, जियापोता, कटारपुर होते हुए शाम को फेरूपुर धनपुरा कार्यालय में समाप्त होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वामी के समर्थक उनके साथ मौजूद हैं।