सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने टेबल टॉक पर खोल दी दून अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की पोल, देखें वीडियो


देहरादून। सुराज सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दून अस्पताल के आमंत्रण पत्र को स्वीकार करते हुए दून अस्पताल में जाकर के डॉक्टर केसी पंत के साथ में दून अस्पताल के तमाम डाक्टरों एवं अन्य स्टाफ से वार्ता की और सबके समक्ष पर यह पाया गया कि दून अस्पताल में कमियों का गुबार है, अंगार है !और जितने भी हमने(सुराज सेवा दल) ने साक्ष्य प्रस्तुत किए दून अस्पताल किसी का भी उत्तर नहीं दे पाए!और आज दून अस्पताल ने अपने मुखारविंद से यह स्वीकार किया कि इतना बड़ा दून अस्पताल होने के बावजूद भी दून अस्पताल में ऑपरेशन के समय जिस मशीन द्वारा मरीज को बेहोश किया जाता है वह मशीन 27 अप्रैल से खराब पड़ी है! दून अस्पताल ने यह भी माना कि वहां पर एक्स-रे होगा लेकिन रेडियोलॉजिस्ट उनके पास नहीं है !दून अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे मात्र डॉक्टरों की सुविधा के अनुसार चलेंगे! दून अस्पताल में पीने के पानी की टंकीया तो हैं लेकिन उन टंकी में पानी नहीं होता है! दून अस्पताल में सफाई का बहुत बुरा हाल है जब तत्काल दून अस्पताल के सफाई सुपरवाइजर को सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल प्रशिक्षण के लिए भेजा गया तो वह आधे रास्ते से ही इधर-उधर गायब हो गए! जिस पर हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा वीडियो बनाई गई है जिसमें कि आज भी दून अस्पताल के अंदर वॉशरूम में पानी के नल तक नहीं है! तमाम कमियां गिनाते हुए सुराज सेवा दल ने दून अस्पताल की फिर से आंखें खोलने का कार्य किया है! और सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि दून अस्पताल के व्यवस्थापक डॉक्टर श्री केसी पंत जी का अनुशासन नहीं चलता! डॉक्टर अपनी मर्जी से आते हैं अपनी मर्जी से जाते हैं अपने टाइम से आते हैं अपने टाइम से चले जाते हैं! बहुत बड़ा दुर्भाग्य है इस प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है!


सुराज सेवादल स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से दरख्वास्त करता है कि इस तरह की अनियमितताओं वाले अस्पतालों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर जवाबदेही अफसरों को बर्खास्त कर कार्रवाई करने का कार्य करें! अन्यथा सुराज सेवादल प्रदेश व्यापी आंदोलनों के लिए करबद्ध है!


इस अवसर पर सुराज सेवादल के अध्यक्ष श्री रमेश जोशी,राजेंद्र पन्त, प्रकाश, सुंदर, उज्जवल, संजय, मोहिनी, शालू ,मेहरबान, कुर्बान, जैनुल ,उत्कर्ष ,उमेश, सुनीता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!