राष्ट्रीय लोक दल उत्तराखंड में लड़ेगी चुनाव। बाजार की बड़ी ताकतों के हाथ में खेल रही है मोदी सरकार -त्रिलोक त्यागी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड में आगामी चुनाव को लेकर राजनीति पार्टी ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं इस बीच राष्ट्रीय लोकदल ने भी उत्तराखंड में चुनावी ताल ठोक दिया है। आज हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी सरकार को किसान और युवाओं का विरोधी बताते हुए महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया।
राष्ट्रीय लोकदल भी उत्तराखंड के आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने जा रही है। इस संबंध में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा अपने समर्थकों के साथ हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव में हिस्सा लेने की बात कही हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन यह तय है कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रही है। उन्होंने प्रेस वार्ता में केंद्र की मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी सरकार न केवल किसान विरोधी है बल्कि यह महंगाई के लिए जिम्मेदार है आज का युवा बेरोजगार घूम रहा है और कुछ उद्योगपति संपत्ति लगातार बेतहाशा बढ़ोतरी कर रहे हैं।