विभागीय अधिकारियों के साथ समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर पहुंचे विधायक, रवि बहादुर, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बहादराबाद अलीपुर मार्ग पर हो रहे सड़क और पुलिया निर्माण कार्य से नाराज स्थानीय निवासियों ने विधायक को मौके पर बुलाया। शुक्रवार को विधायक रवि बहादुर पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया और सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा। कार्य बहुत धीमी गति से किया जा रहा है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जयदेव, भगवानदास, बलविंदर, राजीव शर्मा, अभिषेक चौहान, शाहनवाज अली, शाहजेब अली आदि ने बताया कि सड़क निर्माण में पहले घटिया ईट का प्रयोग किया गया। विरोध करने पर ईंट उखड़वाई गई। सड़क में बहुत गड्ढे हैं जिस कारण से एक बच्चे की मौत हो गई और एक बच्चा घायल भी हो गया। कार्य चार महीने पहले शुरू हुआ और जहां से शुरू किया उससे आगे नहीं बढ़ रहा।
विधायक रवि बहादुर ने पीडब्ल्यूडी के जेई राजकुमार को जल्द से जल्द गड्ढे भरकर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं रोहलकी और बोंगला गांव के बीच रजवाहे के कारण ग्रामीणों ने परेशानियों से अवगत करवाया। ग्रामीण विनोद चौहान, हिमांशु ने बताया कि रजवाहा साफ नहीं होने के कारण सारा पानी आसपास के खेत में घुसता है जिसके कारण खेती करने में परेशानी हो रही है। कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। विधायक रवि बहादुर ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ओम गुप्ता को मौके पर लेकर पहुंचे और जल्द से जल्द एस्टीमेट बनाकर रजवाहे का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सागर बेनीवाल, जोनी राजौर, सीटू चौहान, नितिन चौहान आदि उपस्थित रहे।