मंत्री यतीश्वरानंद ने आज श्यामपुर क्षेत्र को दी बड़ी सौगात। इन सड़कों का किया लोकार्पण, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को हरिद्वार ग्रामीण के श्यामपुर तिराहे से लेकर मेन रोड तक इंटरलॉकिंग टाइल्स का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह मार्ग काफी समय से क्षतिग्रस्त था, जिसकी मरम्मत को लेकर ग्रामीण कई बार उनसे आग्रह कर चुके थे। इसे देखते हुए अब इस सड़क को इंटरलॉकिंग बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं गाजी वाली में अंबेडकर मूर्ति से लेकर बंबा तिराहे चौराहे तक सड़क को बनाने के चरण निवास के लिए नारियल तोड़ा गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूरे लालढांग न्याय पंचायत की प्रत्येक ग्राम पंचायत की लगभग सभी सड़कों को पक्का कराने का काम किया जा चुका है। जहां लालढांग में सिडकुल की स्थापना को लेकर जीओ जारी हो चुका है तो वहीं बरसाती रवासन नदी पर भी जल्द पुल बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
इस मौके पर लालढांग भाजपा किसान मोर्चे के मंडल अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी है। जहां पहले कोई भी जनप्रतिनिधि क्षेत्र की सुध लेने नहीं आता था वहीं इनके कार्यकाल में कोई भी इनसे अपनी समस्या के समाधान को लेकर मिल सकता है, उसका तुरंत निराकरण करने का प्रयास किया जाता है।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री सुरेंद्र रावत, मुकेश डबराल, किसान मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, सोनू लखेड़ा, गजेंद्र पाल, रणवीर सिंह चौहान, जयपाल रावत, नवीन राणा आदि उपस्थित रहे।