कॉरिडोर योजना के विरोध में कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान…
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा “कॉरिडोर हटाओ-हरिद्वार बचाओ” हस्ताक्षर अभियान का दूसरा चरण शिवमूर्ति, रेलवे स्टेशन पर चलाया गया, जिसमें व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हस्ताक्षर अभियान को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा ने कहा कि कॉरिडोर योजना से हरिद्वार की पौराणिकता नष्ट हो जाएगी जिसे हरिद्वार का व्यापारी व स्थानीय नागरिक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष संतोष चौहान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा कॉरिडोर योजना की अधिकारिक वापसी की घोषणा नहीं की जाती तब तक कांग्रेस जन शांत नहीं बैठेंगे। वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास ने कहा कि सरकार व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों को गुमराह कर रही है और यदि कॉरिडोर को लेकर स्थिति जल्द स्पष्ट नहीं की गयी तो सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यूथ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा और महालक्ष्मी व्यापार मंडल महामंत्री जतिन सोढ़ी ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए हरिद्वार में कॉरिडोर की कोई आवश्यकता नहीं है। ब्लाॅक अध्यक्ष विकास चंद्रा और व्यापारी नेता अरूण राघव ने कहा कि भाजपा सरकार स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों को उजाड़ना चाहती हैं जिसे कांग्रेस जन व स्थानीय नागरिक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव, करतार सिंह खारी, ऋषभ वशिष्ठ, करन सिंह राणा, कमल अग्रवाल, मुकुल जोशी, अशोक गुप्ता, सुमन अग्रवाल, नकुल महेश्वरी, कमल शर्मा, अनुज गर्ग, सोनू, सचिन भाटिया, रमन थापा, मोहित कुमार, दिनेश कुमार, संदीप जाटव, अमित कौशिक, दीपक भारद्वाज, अशोक चड्डा, प्रवीण, राकेश कुमार, दीपांशु, हरि प्रसाद, जगदीश, मनसा शर्मा, गौतम, गिरीश शर्मा, सुधीर, हरीश, संदीप वर्मा, सुनील, कपिल, पवन, मोहित, आदित्य, अर्जुन, ऐश्वर्य पंत, अमन गौड़, अंकित अग्रवाल, धर्म सिंह, अनमोल नाथ, उमंग कुमार, बद्री प्रसाद, अजय सिंह, शिवम चौहान आदि व्यापारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।