भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने हरिद्वार और ज्वालापुर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर जनता से की आगामी नगर निगम चुनाव में सहयोग और समर्थन प्रदान करने की अपील…
हरिद्वार। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल ने हरिद्वार और ज्वालापुर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर जनता से आगामी नगर निगम चुनाव में सहयोग और समर्थन प्रदान करने की अपील की। किरण जैसल ने खन्ना नगर, शिवपुरी, जगजीतपुर, राजा गार्डन, गुरुकुल, आचार्यान, अहबाब नगर, विष्णु लोक आदि वार्डों में जनसंपर्क कर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने के अपील की। विभिन्न वार्डों में हुए इस जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने किरण जैसल का खुले मन से स्वागत किया और अपना आशीर्वाद और समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया। लोगों ने अपने घरों से निकलकर फूल मालाओं से किरण जैसल का स्वागत किया।
इसके अलावा भीमगोडा, भूपतवाला, दुर्गा नगर, गऊघाट पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आयोजित जनसभा में भी भारी संख्या में आकर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के वार्ड प्रत्याशियों और किरण जैसल को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सभाओं में बोलते हुए नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि जितना अपार जन समर्थन और आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को हरिद्वार में मिल रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक मतों से जीत की ओर आगे बढ़ रही है। जन सेवा और राजनीतिक मुद्दों से विहीन कांग्रेस पार्टी इन चुनावों के बाद अपने अस्तित्व के लिए भी संघर्ष करती नज़र आएगी।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि आज केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार से लेकर प्रदेश में धामी सरकार तक विकास की एक बयार बह रही है। यदि जनता ने नगर निगम में भी इसी प्रकार का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को दिया तो निश्चित ही हरिद्वार पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर दिखाई देगा।
वार्ड 13 में गरीबदासीय आश्रम में शिव मूर्ति व्यापार मंडल ने अपना पूरा सहयोग और समर्थन किरण जैसल को प्रदान किया जैसल के पक्ष में मतदान करने और उनको अपना समर्थन देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विभिन्न वार्डों के प्रत्याशी सुमित चौधरी, सुनीता शर्मा, सूर्यकांत शर्मा, मोनिका सैनी, हिमांशु आडवाणी, विकास कुमार, मनोज पुरालिया, नागेंद्र राणा, विमल ढोंडियाल, एकता गुप्ता, सुनील कुमार पांडे, हितेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।