हरिद्वार पुलिस की साइबर टीम को मिली बड़ी सफलता, त्वरित कार्यवाही कर लाखों की ठगी बचाई, जाने पूरा मामला,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई द्वारा बनाई गई साइबर टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है , शिवालिक नगर की रहने वाली उर्मिला देवी ने 21 अक्टूबर को साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात कॉल द्वारा उनके खाते और एटीएम की जानकारी उनसे लेकर उनके खाते से 967470 निकाल लिये हैं, जिस पर साइबर क्राइम की नोडल अधिकारी पूर्णिमा गर्ग और सेल के प्रभारी हरपाल सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पेटीएम के नोडल अधिकारी से संपर्क किया गया और संबंधित वॉलेट को तत्काल फ्रिज करवा कर ₹500000 खाते में होल्ड करवा दिए गए, 500000 की ठगी को साइबर सेल की तत्परता के चलते रोका जा सका है, फिलहाल ₹500000 को पीड़िता के खाते में ट्रांसफर करने की कार्यवाही जारी है, पीड़िता ने साइबर टीम का धन्यवाद किया है।