सिडकुल पुलिस ने चोरी के मोबाइल सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया है।
सिडकुल थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि 09 अक्टूबर को मोहम्मद कासिम निवासी मेरठ ने अपना मोबाइल फोन सत्य मार्केट सिडकुल ट्रांसपोर्ट कार्यालय से चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था, इसके साथ ही उमेश चंद्र सती निवासी रावली महदूद ने भी अपना मोबाइल फोन रियलमी 5i कमरे से चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद एसएसपी के निर्देशों पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोरी हुए मोबाइल ओप्पो के साथ अभियुक्त बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है तथा चोरी हुआ मोबाइल रियलमी के साथ आरोपी साहिल निवासी बहादराबाद को गिरफ्तार किया गया है दोनों ही आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के सामने पेश किया गया है।
पुलिस टीम…
प्रमोद कुमार उनियाल प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल
उप निरीक्षक अशोक रावत, कांस्टेबल गोपीचंद व गजेंद्र सिंह।