हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्यवाही 24 घंटे के भीतर दबोचा हत्या का आरोपी, जानिए मामला…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शुक्रवार को खड़ख़डी हरिद्वार निवासी महिला द्वारा कोतवाली में आकर सूचना दी कि दिनांक 01.02.23 की रात्रि को ट्रक चालक से मामूली विवाद होने पर ट्रक चालक द्वारा उसके पति पर ट्रक चढ़ा दिया जिस कारण उसकी मृत्य हो गई।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेश दिए गए।

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए साक्ष्य एकत्रित किया गया, मामला हत्या से जुड़ा होने के कारण तुरंत एक्शन में आई पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर ही अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त ट्रक के साथ दबोचा गया।

गिरफ्तार अभि…
मोनू कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम लतीफपुर थाना थडियाओ जिला फतेहपुर उ.प्र.

बरामदगी…
ट्रक संख्या HR69D/6513

पुलिस टीम…
01. प्रभारी निरीक्षक भावना कैन्थोला।
02. व.उ.नि. अनिल कुमार चौहान।
03. उ.नि. प्रवीन सिह रावत।
04. हे.का. संजयपाल को.नगर।
05. का. कुलदीप को.नगर।
06. का. निर्मल रांगड को.नगर।
07. का. ललित बोरा।
08. का. प्रदीप सिह।
09. का. रविन्द्र धस्माना।
10. का. मनविन्दर को.नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!