पुलिस कांस्टेबल का बढ़ेगा मनोबल, सरकार उठाएं यह कदम,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। पुलिस कॉन्स्टेबल के वर्दी भत्तों में बढ़ोतरी किए जाने की मांग को लेकर हरिद्वार जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा है, पत्र में उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में एसआई और निरीक्षकों के वर्दी भक्तों में ₹1000 की बढ़ोतरी का स्वागत करते हुए लिखा है कि पुलिस कांस्टेबल दिन रात सर्दी, गर्मी और बरसात के सीजन में सड़कों पर चौराहों पर खड़े होकर ड्यूटी करते हैं सरकार द्वारा पुलिस कांस्टेबल के वर्दी भक्तों में में भी बढ़ोतरी की जानी चाहिए थी, लेकिन उनके द्वारा यह बढ़ोतरी नहीं की गई है, उन्होंने पुलिस कांस्टेबल का वर्दी भत्ता भी बढ़ाकर एसआई और निरीक्षक के बराबर करने की मांग की है, इससे वर्दी भत्तो में समानता आएगी और पुलिस कांस्टेबल का मनोबल भी बढ़ेगा, जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र से शीघ्र पुलिस महानिदेशक को आदेशित करने की मांग की है,