कुंभ मेला आई जी संजय गुंज्याल ने श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, मेला सकुशल संपन्न कराने को लिये सुझाव
हरिद्वार कुम्भ मेला
हरिद्वार। मेला नियंत्रण भवन में संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार द्वारा गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ आगामी कुम्भ मेला की व्यवस्थाओं को लेकर गोष्ठी की गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गोष्ठी में आये गंगा सभा के सभी पदाधिकारियों एवम तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों का स्वागत किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में गंगा सभा को हरिद्वार के कुम्भ मेला आयोजन का एक महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर बताते हुए उनसे उनके सुझाव आमंत्रित किये।
श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा द्वारा हर की पैड़ी को जूता रहित क्षेत्र बनाने के लिये कोई उत्तम व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया गया और इस व्यवस्था को बनाने में सभी आवश्यक सहयोग देने की बात कही। उनके द्वारा कहा गया कि आने वाले श्रद्धालुओं के मन में पहले से ही जागरूकता का भाव पैदा किया जाए कि वह जब भी हर की पैड़ी पर आए तो बिना जूते पहने आए। इसके लिये सभी होटल, लॉज, धर्मशालाओं और आश्रमों के स्वामियों से कहा जाए कि वह अपने यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं को बताएं कि वे अपने जूते कमरे पर ही छोड़कर हर की पैड़ी स्नान हेतु जाएं।
इसके साथ श्री झा के द्वारा शाही स्नान के दौरान मालवीय घाट एवं अन्य घाटों पर सामान्य श्रद्धालुओं का स्नान कराएं जाने की पूर्व व्यवस्था को ही लागू किये जाने की बात कही।
इसके सम्बंध में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कहा गया कि आपसी सहयोग से हर की पैड़ी जूता रहित बनाने का प्रयास आगामी कुम्भ के दौरान किया जाएगा और हर की पैड़ी पर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बिना चमड़े वाले जूते और बेल्ट उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे हर की पैड़ी की सुचिता बनी रहे।
इस मौके पर श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ द्वारा सुझाव देते हुए कहा गया कि हर की पैड़ी पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को सिलिकॉन की जुराबें दिए जा सकते हैं।
आईजी कुम्भ मेला संजय गुंज्याल द्वारा बताया गया कि कुछ लोग कर्मकांड हेतु निर्धारित घाटों से अलग घाटों पर कर्मकांड से सम्बंधित पूजा अर्चना करवा रहे हैं, जो कि उचित नही है। गंगा सभा की पदाधिकारियों द्वारा भी इस परंपरा को पूर्णतः अवैध और नियम विरुद्ध बताया गया तथा इस प्रकार के लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता बताई।
गंगा सभा द्वारा मेला पुलिस के सहयोग के लिये गंगा सभा की ओर से ऐसे स्वयंसेवक उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया, जो कि मेला पुलिस को स्थानीय और बाहरी लोगों की पहचान करने में सहायता देंगे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस प्रकार के स्वयंसेवकों की अत्यंत आवश्यकता बताते हुए उनके नामों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराए जाने की अपेक्षा की।
ततपश्चात गंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा आने वाले मकर संक्रांति के स्नान पर्व की व्यवस्थाओं के बारे में जानने की जिज्ञासा जताई तथा मेले के दौरान दिए जाने वाले पासों के सम्बंध में जानकारी चाही। इसके जवाब में आईजी महोदय द्वारा बताया गया कि शाही स्नान से पूर्व आने वाले सभी स्नानो पर मेला पुलिस अपनी तरफ से पूर्ण तैयारी करके सकुशल स्नान सम्पन्न कराएगी। इससे मेला पुलिस को भी शाही स्नान पर्व तक स्नान ड्यूटी का भी अच्छा अनुभव हो जायेगा। पासों के सम्बंध में आईजी द्वारा बताया गया कि मेले की अधिसूचना जारी होने पर स्थानीय लोगों के सुगम आवागमन के लिये पास बनाये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
गोष्ठी में प्रदीप झा, अध्यक्ष गंगा सभा, तन्मय वशिष्ठ महामंत्री गंगा सभा, जितेंद्र उपाध्यक्ष गंगा सभा, डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी स्वागत मंत्री गंगा सभा, आशीष मारवाड़ी सचिव गंगा सभा, प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ मेला 2021, कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक लाइन कुम्भ मेला, शांतनु पराशर पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ, तपेश चंद पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ के द्वारा प्रतिभाग किया गया।