हरिद्वार पुलिस का ड्रग्स जागरूकता सप्ताह। श्यामपुर पुलिस ने लोगों को किया नशे के खिलाफ जागरूक,जानिये
हरिद्वार/ एडमिन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मनाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह में हरिद्वार पुलिस द्वारा लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक और संकल्प दिलवाने का अभियान जारी है।सोमवार के दिन थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चंडीघाट बस्ती एवम कांगड़ी गांव में जन जागरूकता अभियान चलते हुए राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों को नशा ना करने और नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया। हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार कस्बे, गांव, ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र मैं ड्रग्स जागरूकता अभियान सप्ताह की तर्ज पर लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक अभियान जारी है। जिसमें नशे से होने वाले बीमारी और लत के बारे में विस्तार से बताया जाता ताकि लोग नशे के दुष्प्रभाव को अच्छे से जान सके।