50 लाख रुपए फिरौती मामले का खुलासा। पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सऊदी अरब से इंटरनेशनल कॉल के माध्यम से मांग रहे थे फिरौती, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में विदेश से कॉल करके ₹50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता कर बताया कि 25 सितंबर को थाना बहादराबाद में क्षेत्र के गांव अहमदपुर ग्रांट के रहने वाले सुरेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया था कि मेरे मोबाइल पर लगातार फोन करके ₹50 लाख की फिरौती मांगी जा रही है। बहादराबाद पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग कई टीमों को लगाया था। जिस नंबर से कॉल आ रही थी वह वर्चुअल नंबर था जिसकी कॉल डिटेल निकालना भी मुश्किल हो रहा था।
सीआईयू व थाना बहादराबाद पुलिस ने जब इस इंटरनेशनल कॉल की गहनता से जांच की तो कई सुराग हासिल हुए। जिनके आधार पर पुलिस ने बुधवार को 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने सुरेंद्र को कॉल करके 50 लाख रुपए फिरौती मांगने की बात को कबूल कर लिया है। पकड़े गए आरोपी परीक्षित गांव सहदेवपुर थाना पथरी, मनजीत गांव सहदेवपुर थाना पथरी, विनीत ग्राम भरोटा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, शेरखान निवासी सरकेड़ी थाना गंगनहर रुड़की के रहने वाले हैं। जांच में पता चला है कि शेरखान का भाई मुनीर आलम सऊदी अरब रहता है उस के माध्यम से ही इंटरनेशनल कॉल करके ये लोग 50 लाख की फिरौती मांग रहे थे। फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेरखान के भाई मुनीर आलम को भी इस मुकदमे में अभियुक्त बनाया गया है। जिसकी गिरफ्तारी होना अभी बाकी है।
एसएसपी ने बताया कि उत्तराखंड में इस तरह से फिरौती मांगने का यह पहला मामला है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को शाबाशी दी है।