मकर सक्रांति पर्व से पहले श्रद्धालुओं से एसएसपी हरिद्वार ने की यह अपील, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

SSP, Haridwar.

हरिद्वार। कोरोनावायरस-“ओमीक्रोन” के लगातार बढ़ते मामलों के दृष्टिगत इस बार जिला प्रशासन ने मकर संक्रान्ति के स्नान को प्रतिबंधित किया हुआ है ।बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ हरकी पौड़ी पर स्थानीय निवासियों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है। जिसके बाद आज DIG/SSP हरिद्वार डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है। एसएसपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मकर संक्रांति के स्नान पर रोक लगाई गई है, जिसके तहत हरकी पौड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर स्नान नहीं हो पाएगा। इसलिए उन्होंने इस मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी एसओपी का पालन करें, एसओपी का उल्लंघन कर मकर सक्रांति के दिन हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!