महिला ने फांसी लगाकर दी जान, पति की इस बुरी आदत से थी नाराज, जानिए…
हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना इंचार्ज प्रमोद उनियाल ने बताया कि मृतक प्रभा अल्मोड़ा की रहने वाली है, जो अपने पति राजेंद्र के साथ नवोदय नगर में रहती थी, पति ने आर्थिक तंगी के चलते पत्नी के गहने गिरवी रख दिए थे जिसके चलते दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके चलते प्रभा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, 03 साल पहले प्रभा की शादी हुई थी। परिजनों को सूचना दे दी गई है तहरीर आने के बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।