विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम “India” पर लग सकता है ग्रहण, वरिष्ठ अधिवक्ता ने निर्वाचन आयोग को भेजा कानूनी नोटिस, जानिए मामला…
हरिद्वार। हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदोरिया द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग भारत सरकार नई दिल्ली को 26 राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आप, यूनाइटेड, झामुमो, एनसीपी, शिवसेना, सपा, आरएलडी, अपना दल, जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस, जीडीपी, मार्क्सवादी, सीपीआई, आरएसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, एमडीएमके, वीसीके, केएमडीके, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एमएमके, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस एम, केरल कांग्रेस जोसेफ ने एक गठबंधन बनाकर अपने निजी फायदे के लिए देश का नाम इस्तेमाल कर गठबंधन का नाम INDIA रखा है जो की Emblems Act का अपराध किया है, की बाबत कानूनी नोटिस भेजा है। देश का कोई भी व्यक्ति इस Emblems एक्ट के तहत अपने निजी फायदे के लिए देश के नाम का फायदा इस्तेमाल नहीं कर सकता है यह अपराध प्रतिक और नाम निशान और नाम के आधिकारिक उपयोग को नियंत्रित करता है ताकि इसके अनुचित उपयोग से बचा जा सके और राष्ट्रीय प्रतीकों की सुरक्षा की जा सके इन 26 विपक्षी दलों द्वारा धारा 03 का स्पष्ट उल्लंघन कर गठबंधन का नाम INDIA शब्द का नाम का प्रयोग करके अपराध किया गया है जिसके तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है। नोटिस में दिनांक 30.8.2023 में अपने निवास पर टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज़ देखा जाना बताया कि समाचार आ रहे थे मुंबई में कल INDIA के गठबंधन की बैठक, INDIA में कंफ्यूजन, मायावती का INDIA से डायवर्सन, मुंबई का माहौल INDIA मय हुआ, केजरीवाल INDIA से पीएम नहीं बनेंगे, मायावती INDIA से अलग होकर चुनाव लड़ेगी, इसके अलावा INDIA को युद्ध के लिए उकसा रहा पाकिस्तान क्या है अगला प्लान नहीं सहेंगे दमन, करेंगे गृह युद्ध गिलगित बलूचिस्तान का INDIA में कर देंगे विलय इन सबको पढ़कर अरुण भदोरिया एडवोकेट ने अपने नोटिस में जिन्होंने अपनी भावनाओं को INDIA शब्द से जुड़ा होना बताकर स्पष्ट लिखा है कि इन 26 विपक्षी दलों के द्वारा अपने निजी फायदे के लिए रखे गए INDIA शब्द से भावनाओं को आघात पहुंचाना बताया है, क्योंकि अगले वर्ष 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है जिसमें विपक्षी दल जिनके द्वारा INDIA गठबंधन नाम रखा गया है टीवी में समाचार आएगा कि INDIA लोकसभा का चुनाव हार गया, INDIA का सांसद चुनाव नेता हार गए, INDIA के सांसद प्रत्याशी की जमानत जपत हो गई, साथ में यह भी आ सकता है कि INDIA विपक्षी दल खत्म हो गया। इन सब बातों से देश में एक अजीब सा माहौल जो पूरे विश्व के लिए अपमानित जैसा प्रतीत हो जाएगा जिसके लिए यह 26 विपक्षी दल पूर्ण रूप से वर्तमान में जिम्मेदार हैं। इस शब्द का विरोध करते हुए नोटिस में इन 26 विपक्षी दलों को नोटिस INDIA शब्द रखे जाने पर देते हुए उनकी राष्ट्रीय मान्यता रद्द की जाए और Emblems एक्ट के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को नोटिस भेजा गया है साथ में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि इस संबंध में आपके द्वारा कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई तो सक्षम न्यायालय में उच्च न्यायालय व माननीय उच्च सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। इस नोटिस में यदि कार्रवाई सरकार द्वारा की गई तो 26 विपक्षी दल की राष्ट्रीय मान्यता खतरे में पड़ सकती है और उनके खिलाफ धारा 03 के तहत एफआईआर दर्ज हो सकती है जिसमें 02 साल की सजा का प्रावधान है।