अखाड़े के कारोबारी महंत का मामला पहुंचा भेष समिति के पास, श्रीमहंतो पर आरोपी को बचाने के आरोप, यह है मामला…
हरिद्वार ब्यूरो…
हरिद्वार। धर्मनगरी में गंगा किनारे स्थित इस प्रमुख अखाड़े के कारोबारी महंत पर युवती के साथ छेड़खानी और शादी का जबरन दबाव बनाने के आरोप लगने के बाद भी श्रीमहंतों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे दु:खी हो कर शिकायतकर्ता अखाड़े के महामंडलेश्वर ने अब अखिल भारतीय भेष संरक्षक समिति को इसकी शिकायत की है।
शिकायत में शिकायतकर्ता अखाड़े के महामंडलेश्वर, जिनका ज्वालापुर में बहुत बड़ा प्राचीन आश्रम है ने आरोप लगाए है कि आश्रम में रहने वाली उनकी शिष्या कुमारी सिंह के साथ उनकी गैर हाजरी में अखाड़े के कारोबारी महंत ने छेड़खानी की थी तथा शादी का दबाव भी बनाया था। शादी ना करने पर उनकी शिष्या को जान से मारने की भी धमकी दी थी। जिसकी शिकायत 05 दिसंबर 2021 को अखाड़े के सभी श्रीमहंत और अन्य प्रमुख संतो को की गई थी। जिस पर आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
जिसकी वजह से आरोपी महंत का दुस्साहस और बढ़ गया है और वह अलग-अलग नंबरों से पीड़िता को फोन करके धमका रहा है और कह रहा है कि मेरा अखाड़े में कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, क्योंकि अखाड़े के श्रीमहंत के काले कारनामों का काला चिट्ठा उनके पास मौजूद है। जिसके बाद पीड़िता और डर गई है। जिसको लेकर अब भेष समिति से प्रार्थना की गई है कि इस आरोपी संत पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए नहीं तो पीड़िता कोर्ट और पुलिस का सहारा लेने को मजबूर होगी। अभी अपनी बदनामी के डर से कुमारी सिंह पुलिस में शिकायत नहीं कर रही है उसे उम्मीद है कि अखाड़े कि वे समिति ही उसे न्याय दिलवाने में सक्षम है।