माँ भगवती जन सेवा समिति द्वारा कांवड़ यात्रा में चलाए जा रहे भंडारे का हुआ समापन,संगीता प्रजापति ने सभी सहयोगियों का किया धन्यवाद
*माँ भगवती जन सेवा समिति* की ओर से 21/07/2024 से चलाये जा रहे द्वितीय वर्ष के कावड सेवा शिविर का आज दिनाँक 30/ 07/2024 को समापन समारोह है। समिति के सभी कार्यकर्ताओं और सभी सहयोग कर्ताओं का जिन्होंने तन, मन और धन से 24 घंटे चलने वाले विशाल भंडारे के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया, जिसमें प्रति दिन 6000 से अधिक शिव भक्त भोजन गृहण कर रहे हैं प्रति दिन सुबह चाय नाश्ते से शुरू दोपहर का भोजन चाय नाश्ता, कोल्डड्रिंक,फल, गुलाब शर्बत, बिस्कुट,रियल जूस, फ्रूटी,सादा पानी, एवं खाने पीने की छोटी छोटी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पुरा किया गया।
समाज सेविका व भाजपा नेत्री संगीता प्रजापति ने कहा कि उन सभी कार्यकर्ताओं और सभी सहयोग कर्ताओं का माँ भगवती जन सेवा समिति सभी की बहुत बहुत आभारी है। और आशा करती हूं। कि आगे भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा।
शाम 7:00 बजे माँ भगवती जन सेवा समिति की ओर से भजन कीर्तन का आयोजन कावड सेवा शिविर पर किया जाएगा। उसके बाद आरती की गई। और उसके बाद प्रसाद वितरित किया गया
संगीता प्रजापति व मंजू वालियान द्वारा शिव भक्तों को शांति से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अपिल की गई कि शिव भक्त अपनी यात्रा के द्वारा किसी को कष्ट न पहुंचाए तोड़फोड़ न करे किसी के साथ मारपीट न करें पुलिस प्रशासन को इस कांवड़ मेले को सफल बनाने में सहयोग करे। आस्था और श्रद्धा भक्ति के साथ अपनी यात्रा को पुर्ण कर अपने गंतव्य को प्रस्थान करे।
इस नेक कार्य में सेवा और सहयोग करने वाले
समाज सेविका व भाजपा नेत्री संगीता प्रजापति प्रजापति मंजू वालियान,
अलका सैनी मीरा सैनी सिकंदर सैनी,हलवाई राजकुमार प्रजापति,ज्ञानेश उपाध्यक्ष
पंकज सैनी, प्रियांश सैनी,
पियूष सैनी, रमेश प्रजापति, सोनू, रणबीर, अनिल,सतीश शर्मा, नेकराम, व अन्य सदस्य भोजन व्यवस्था में रहें एव
रविन्द्र, वंश मेडिकल, और प्रियांश सैनी सैनी पैथोलॉजी और ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती जी ने मेडिसिन व्यवस्था कराई।