दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा में हुई विसर्जित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक / संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार में गंगा जी में विसर्जित की गई। अस्थि विसर्जन के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने परिवार पत्नी डिंपल यादव सहित चाचा शिवपाल यादव, चाचा प्रो. राम गोपाल यादव, भाई प्रतीक यादव, अपर्णा यादव, आदि सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि नेताजी का अस्थि विसर्जन कार्यक्रम सूक्ष्म रूप में था और कार्यक्रम स्थल गंगा जी में प्रयाप्त न हो पाने के कारण कार्यक्रम तीन बार बदला गया। फिर भी कार्यक्रम में बहुत बडी संख्या में नेता, पदाधिकारी, विधायक आदि पहुंचे। इसलिए श्रद्धांजली सभा को सुक्ष्म स्तर पर महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी को सौंपी गई।
राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान ने सारी व्यवस्था का जायजा लेते हुए सभी तैयारियों को दुरुस्त करवाया।
महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने बताया कि हरिद्वार में हुए अस्थि विसर्जन व श्रद्धांजली कार्यक्रम में बहुत बडी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया व अपने नेता जी को श्रद्धांजली अर्पित की।
श्रद्धांजली सभा में उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी मतीन सिद्दीकी, सपा की वरिष्ठ नेत्री आभा बर्थवाल, लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष चंदरशेखर यादव, विधायक मदन कौशिक, विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, श्रमिक नेता मुरली मनोहर, पार्षद अमन गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी, अशीष यादव, उधमसिंह नगर के जिलाधयक्ष योगेंद्र कुमार यादव, सलीम आलम, मश्कूर कुरैशी, राजेन्द्र पराशर, अनिरुद्ध भाटी, आकाश भाटी, लव दत्ता, महन्त शुभम, श्रवण शंखधर, कपिल जैनसरी, तरूण शर्मा, कबीर सिंह यादव, हसरत अली, अशरफ अब्बासी, अशीष कुमार आदि लोग शमिल रहे।