हरिद्वार ।
चमन लाल डिग्री कॉलेज लंढोरा के राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं विधि विभाग के शिक्षकों और छात्र—छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा का भ्रमण किया। प्रतिनिधिमंडल ने भ्रमण के दौरान हरिद्वार के लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की।
निशंक ने शिक्षकों और छात्र—छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संसद का पूरे विश्व में विशेष सम्मान है और भारत में लोकतंत्र की जडें बहुत मजबूत है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहां पर सत्ता परिवर्तन बैलेट के आधार पर होता है, बुलेट के आधार पर नहीं। उन्होंने छात्र—छात्राओं को केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति के गुर बताये और कहा कि नई शिक्षा नीति अध्ययन, अध्यापन और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी। साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता को और अधिक मजबूत करेगी।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख अतुल हरित और राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह, शॉल, अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया और छात्र—छात्राओं को संसद का भ्रमण कराने हेतु निशंक का आभार जताया।
इस प्रतिनिधि में प्रोफेसर डॉ अनामिका चौहान, प्रो. नवीन कुमार, डॉ गिरीश कुमार कपिल, श्रीमति सतना, डॉ भारती थापा आदि शामिल थे। छात्र—छात्राओं ने संसद का भ्रमण करने के बाद खुशी जाहिर की और लोकतंत्र के इस मंदिर को नमन किया।