समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने गरीब और जरूरतमंदों को बांटा राशन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
कनखल/ हरिद्वार। कनखल के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र कुमार ने गरीब और जरूरतमंदों को राशन बांटा। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी एवं पूर्व पार्षद सीमा देवी भी मौजूद रही। भूपेंद्र कुमार ने पूरे कोरोना काल में गरीब और जरूरतमंदों की सेवा की है। लोगों को राशन बांटने के साथ-साथ भूपेंद्र कुमार और उनकी टीम कोरोना से मृत लोगों का अंतिम संस्कार भी करवाते थे।ऐसे मृत जिनके परिजन कोरोना के डर से उनके शवों को हॉस्पिटल या शमशान भूमि पर छोड़कर गायब हो जाते थे ऐसे लोगों का अंतिम संस्कार भूपेंद्र कुमार ने अपने खर्चे और अपनी टीम के साथ मिलकर कराया था। निरंतर समाज की सेवा करने वाले भूपेंद्र कुमार ने एक बार फिर बड़ी संख्या में गरीब और जरूरतमंदों को राशन वितरण किया है।