“मन की बात” सुनने पहुंचे संतो ने लोकसभा टिकट को लेकर आज कह दी हास्यपद बात, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में आज “मन की बात” के 100 एपिसोड पूरे होने पर बीजेपी द्वारा ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु-संत मन की बात सुनने पहुंचे, इस बात कार्यक्रम का आयोजन सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा किया गया था। उनके बुलावे पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज, महामंडलेश्वर हरिचेतानंद गिरी महाराज सहित भूपतवाला और हरिपुर कला क्षेत्र से बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंचे थे।
इस बार संतो द्वारा हरिद्वार लोकसभा सीट से किसी संत को टिकट दिए जाने की मांग लगातार की जा रही है। निशंक के बगल में खड़े होकर महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज संतो की मांग पर पलटी मारते हुए नजर आए। महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि यह संतो का विषय नहीं है, यह कोई रेलवे का टिकट नहीं है कि कोई भी खिड़की से ले ले, इसके लिए बहुत सी चीजें देखनी पड़ती हैं। व्यक्ति का बैकग्राउंड भी देखा जाता है, यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर छोड़ देना चाहिए, हमें इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम तो यह चाहते हैं कि जिसकी सोच, सपना और संकल्प हिमालय और गंगा के लिए है वे लोग आगे आए। यह आप हम ही नहीं पूरा उत्तराखंड जानता है कि निशंक का हिमालय और गंगा के लिए क्या योगदान है।